Delhi Election 2020: मैं स्कूल-अस्पताल बनवाना चाहता हूं, बीजेपी-कांग्रेस मुझे हटाना चाहती हैं : अरविंद केजरीवाल
खास बातें
- अरविंद केजरीवाल ने की जनसभाएं
- जनता को गिनाएं सरकार के काम
- दिल्ली में 8 फरवरी को होगी वोटिंग
नई दिल्ली:
आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने रविवार को लक्ष्मी नगर, रिठाला, विश्वास नगर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में रहे रहे काफी किराएदारों को जानकारी के अभाव में 200 यूनिट फ्री बिजली का लाभ नहीं मिल रहा है, जबकि किराएदार भी 'मुख्यमंत्री किराएदार बिजली मीटर योजना' के तहत अपना मीटर लगवा सकते हैं. इसके लिए अब उन्हें मकान मालिक से एनओसी लेने की जरूरत नहीं है. अरविंद केजरीवाल ने जनता से कहा, 'मैंने देश के लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर दिया लेकिन बीजेपी वाले आपके बेटे को आतंकवादी कह रहे हैं. अगर आपको मैं आतंकवादी लगता हूं तो बीजेपी को वोट देना और अगर मैं आपका बेटा हूं तो सिर्फ झाड़ू पर वोट देना.'
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनसभा में उमड़ी जनता को संबोधित करते हुए कहा, 'हमारी सरकार ने पांच साल में बहुत सारे काम किए हैं. रात-दिन, 24 घंटे ईमानदारी और लगन के साथ काम किए. स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी, सीसीटीवी कैमरे, महिलाओं के लिए बस सफर फ्री किया. दिल्ली के दो करोड़ लोग एक परिवार की तरह हैं. मैंने आपका बड़ा बेटा बनकर सभी जिम्मेदारियों को निभाने की कोशिश की है. एक बड़ा बेटा घर में बिजली का बिल भरता है. मैंने आपको बिजली का बिल जमा नहीं करने दिया. काफी सारे किराएदार हैं. मुझे पता चला है कि कई किराएदारों को 200 यूनिट फ्री बिजली का फायदा नहीं मिल रहा है. आपको बता दूं कि इससे पहले अगर किराएदार अलग मीटर लगवाना चाहता था, तो उसके लिए मकान मालिक से एनओसी लेनी पड़ती थी. मकान मालिक एनओसी नहीं देते थे, इसलिए किराएदारों का अलग मीटर नहीं लग पाता था. मैंने दो महीने पहले 'मुख्यमंत्री किराएदार बिजली मीटर योजना' निकाली थी. ज्यादातर किराएदारों को इस बारे में पता नहीं है. इस योजना के तहत किराएदारों को मकान मालिकों से एनओसी लेने की जरूरत नहीं है. बिना एनओसी के हम बिजली मीटर लगवा देंगे.'