मनीष सिसोदिया की बीजेपी को चुनौती, कोई एक काम बताओ, जो क्वालिटी एजुकेशन के लिए आपने किया हो
खास बातें
- कहा- एक पार्टी का मॉडल है, वे यूनिवर्सिटी व स्कूल में भूत विद्या पढ़ा रहे
- हम साइंटिफिक तरीके से बच्चों को ध्यान कराकर पढ़ाई में आगे बढ़ा रहे
- हैप्पीनेस करिकुलम की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहना हो रही
नई दिल्ली:
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्रालय संभाल रहे आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) को चुनौती देते हुए कहा है कि वह पूरे देश में अपने शासन वाले किसी भी राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में कोई भी ऐसी नई चीज बता दें जिसकी तारीफ हुई हो. आम आदमी पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिसोदिया ने कहा ' मैं चुनौती देकर कहता हूं कि बीजेपी ने अपने शासन वाले राज्यों में कहीं पर भी क्वालिटी एजुकेशन के लिए कोई ऐसी चीज इंट्रोड्यूस की हो जो सार्वजनिक रूप से स्वीकार हुई हो, देश के अलग-अलग तरह के समुदाय और समाज के लोगों ने उसको सराहा हो और देश-विदेश के लोगों ने कहा हो कि हमको भी यह चाहिए.'