7वीं क्लास का यह छात्र है Data Scientist, इस सॉफ्टवेयर कंपनी में करता है काम

 


7वीं क्लास का यह छात्र है Data Scientist, इस सॉफ्टवेयर कंपनी में करता है काम


12 साल के एक बच्चे को हैदराबाद की सॉफ्टवेयर कंपनी में डेटा साइंटिस्ट (Data Scientist) की नौकरी पर रखा है. इसके बाद से ही यह बच्चा चर्चा का विषय बना हुआ है. बता दें, सिद्धार्थ श्रीवास्तव पिल्ली (Siddharth Srivastav Pilli) सातवीं कक्षा के छात्र हैं और श्री चैतन्य स्कूल (Sri Chaitanya School) से अपनी पढ़ाई कर रहे हैं. उन्हें हैदराबाद की सॉफ्टवेयर कंपनी मॉन्टेनके स्मार्ट बिजनेस सॉल्यूशंस (Montaigne Smart Business Solutions) ने डाटा साइंटिस्ट की पोजिशन पर रखा है.